Is Kedar Jadhav's ODI career ends from Team India. Virat Kohli hinted at changes to the Indian XI for the third and final One-Day International against New Zealand citing the nothing-to-lose scenario as an opportunity to play the expressive brand of cricket they're known for. Losing the series with a game to go gives India the freedom to do that, and in the process look at a few options for the long run. One player who could be feeling the heat not just for the third game, but also the three-ODI series against South Africa is Kedar Jadhav.
मेजबान न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला माउंट मॉन्गनुई में खेला गया...इसी मैच में टॉस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे पर इस आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया...इसी बदलाव के बाद लगभग तय हो गया कि टीम के एक ऑलराउंडर का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है...जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी केदार जाधव की, जो अब शायद ही भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नज़र आएं...केदार जाधव के अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भारतीय टीम के लिए नहीं खेलने के पीछे एक नहीं, बल्कि कई वजह हैं...उधर, कुछ नए ऑलराउंडर केदार जाधव के ऊपर भारी पड़ रहे हैं...
#INDvsNZ3rdODI #ViratKohli #KedarJadhav