आगामी समय में शासन प्रशासन की ओर से और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में कोरोना का बढ़ते हुए प्रभाव से नागरिकों को बचाने के लिए मंगलवार सुबह से ही प्रशासन सक्रिय रहकर लॉक डाउन किया गया। सुबह 6 बजे से 9 बजे तक दुकानों को खोलने की छूट मिली। इसके बाद प्रशासन ने सभी दुकाने बंद कराई। तहसील के चारों ओर की सीमाएं पर आने-जाने वाले वाहनों की पुलिस जांच कर रही। बाहरी नागरिकों को रोका जा रहा है और बस ट्रक निजी वाहन शहर के बाहर नहीं जाएंगे। बाहर के वाहन भी शहर में नहीं आ पाएंगे उन्हें रोका जा रहा है। एसडीएम रविशंकर राय थाना प्रभारी संजय चोकसे सहित प्रशासन पूरे शहर में घूमते रहे। इस बीच कोई घूमते नजर आया और संतुष्ट जवाब नहीं दिया उससे उठक बैठक लगवाई गई। जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा। वहीं थाना प्रभारी संजय चौक भी पूरी तरह चौकस नजर आए हैं उन्होंने कहा कि हमारा देश आज कोरोना वायरस से पीड़ित है। इस कोरोना वायरस को आप सब नागरिकों की मदद से ही भगाया जा सकता है। हमें हमारे जिला प्रशासन के द्वारा सिवनी मालवा को लॉक डाउन किया गया है लेकिन उसके बाद भी कई नागरिक बिना काम के बाहर निकल रहे थे। जिन्हें प्रशासन ने उठक बैठक लगवाई और समझाइश देकर छोड़ दिया।