उज्जैन: शासन के कर्मी और दुकान संचालको ने लॉक डाउन के नियमों की उड़ाई धज्जियां

Bulletin 2020-04-01

Views 14

उज्जैन: देश भर में लॉक डाउन प्रधानमंत्री ने अपने लिए नही किया बल्कि देश की जनता के लिए किया है पर शासन की ही कुछ संस्थाओं ने लॉकडाउन का मजाक बना दिया हैं। तराना में भारत सरकार की अपील के साथ स्थानीय प्रशासन का मजाक बनाकर रख दिया है। बड़ी बात यह की शासन की संस्थाए जैसे पेट्रोल पम्प , जीवन रक्षक संजीवनी 108 एम्बुलेंस आदि कर्मचारी लापरवाही कर रहे और बड़ी बात यह है कि प्रशासन को ही जिम्मेदार ठहरा रहे है। देश भर में कोरोना का मामला बढ़ता जा रहा है पर शासन का लॉक डाउन ओर सारे इंतजाम भी फेल होते नजर आ रहा। दिन भर बंद 99 प्रतिशत सफल रहता है पर सुबह 6 से 9 बाजार की दुकानों पर उतरी टीम कोरोना को देश पर हावी करने के लिए काफी है। बड़ा मामला यह हैं कि पेट्रोल पम्प पर भी डिस्टेंस का पालन नही किया जा रहा है साथ ही मास्क ओर हैंड ग्लब्स का भी उपयोग नही किया जा रहा है। यहां तक की 108 के पायलट के पास मास्क नही था। जब पायलट से इस संबंध में चर्चा की तो पायलट श्याम का जवाब था की शासन द्वारा हमको उपलब्ध नही कराए जा रहे है व शासन के नियमों की धज्जियां शासन के कर्मी ओर दुकान संचालक डिस्टेंस के माध्यम से उड़ा रहे है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS