इटावा। शासन प्रशासन के आदेशों के बावजूद ग्राम जसोहन में गैस वितरण के दौरान नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, लॉक डाउन की उड़ाई जा रही है धज्जियां, तीन माह तक मुफ्त गैस दिए जाने के बाद से जसवंतनगर के ग्राम जसोहन इंडेन गैस एजेंसी दफ्तर के सामने जमावडा देखने को मिल रहा है। इस बीच उपभोक्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिख रहे हैं। नम्बर लगाने को भीड़ में इकट्ठा होकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सरकार की ओर से उज्ज्वला उपभोक्ताओं को तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए गए हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं के खाते में पैसे भी आ गए हैं। मुफ्त गैस मिलने की घोषणा के बाद से गैस एजेंसियों के दफ्तर के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतार देखने को मिल रही है। लोग सिलेंडर लेने के लिए जमा हो जाते हैं। तब न तो सोशल डिस्टेंसिंग दिखती है और न ही लोग इसका पालन करना मुनासिब समझते हैं। जिसमें लोग सटकर एक दूसरे से खड़े दिखाई दिए।