कौशांबी जनपद में दहेज में चार पहिया वाहन न देने पर विवाहिता को जान से मारने की कोशिश की गई। आरोप है कि सुसराल वाले विवाहिता को नींद की दवा खिलाकर सिरिंज से खून निकालकर फेंकते थे। दहेज़ के दानवों की यह करतूत सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। मामला मंझनपुर कोतवाली इलाके के नौगीरा गांव का है।