शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी एक विवाहिता ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी ना होने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए थाने पर शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने पीड़िता की तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कस्बा कैराना निवासी मोमिना पुत्री शमीम ने शनिवार को थाने पर शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी मोमिन पुत्र महफूज के साथ हुई थी। पीड़िता ने बताया कि उसका पिता पैरों से विकलांग है घर की स्थिति ठीक नहीं है। फिर भी उसके पिता ने मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादी में दहेज दिया था। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद तो ठीक रहा मगर उसके बाद उसका पति मोमिन व उसके ससुरालिये उसे अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। बीते 4 जनवरी को उसके पति मोमिन में उसके ससुरालियों ने दहेज में दो लाख रुपए व कार की मांग पूरी ना होने पर पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। शनिवार को पीड़िता ने अपने परिजनों संग स्थानीय थाने पर पहुंचकर पति सहित ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की है।