जुबिलेंट लाइफ साइंसेज ने ऐलान किया कि उसकी सहायक कंपनी जुबिलेंट जेनेरिक्स ने कोरोना वायरस के मरीजों के लिए रेमडेसिवीर का इंजेक्शन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस दवा का नाम ‘JUBI-R’ रखा है, जिसकी कीमत 4,700 रुपये प्रति वायल होगी। बता दें, 100 mg के वायल को कंपनी देश में कोरोना वायरस का इलाज मुहैया करा रहे 1,000 अस्पतालों को उपलब्ध कराएगी।
#Corona_medicine # Covid19