Dawood Ibrahim पर पलटा पाकिस्तान, बोला-हमारी जमीन पर नहीं है Most Wanted Don | वनइंडिया हिंदी

Views 353

Pakistan has an old habit of reversing its words and this time it did the same.Reversing his confession with Dawood Ibrahim, Pakistan said that D Company's leader is not in his country. Its Pakistan had confessed that underworld don Dawood Ibrahim is on his land. But within 24 hours, Pakistan has officially denied the presence of Dawood Ibrahim.On Saturday evening, Pakistan pretended to take action against 88 banned terrorist organizations and their masters, including Dawood Ibrahim.

पाकिस्तान की अपनी बातों से पलटने की पुरानी आदत है औऱ इस बार भी उसने ऐसा ही किया.. दाऊद इब्राहिम को लेकर किए गए अपने कबूलनामे से पलटी मारते हुए पाकिस्तान ने कहा कि डी कंपनी का सरगना उसके देश में नहीं है। इसके पाकिस्तान ने कबूल किया था कि अंडवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम उसकी जमीन पर है. लेकिनमहज 24 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी को आधिकारिक तौर पर नकार दिया है.
शनिवार शाम को पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम समेत 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनके आकाओं पर कार्रवाई करने का ढोंग किया था।

#Pakistan #DawoodIbrahim

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS