Sunil Gavaskar has described the current Indian Test side under Virat Kohli as the best ever, saying that the lethal bowling attack makes it more balanced than the teams of earlier eras. Under Kohli, India reached the top of ICC Test rankings and the team is currently in top spot in the World Test Championship standings. While India have always had skilled batsmen and great spinners, it has been the development of a clutch of world-class fast bowlers like Jasprit Bumrah, Mohammed Shami, Ishant Sharma has made them the world's top team in recent years.
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत को मौजूदा बेस्ट टेस्ट टीम करार दिया है. सुनील गावस्कर का मानना है कि भले ही इस समय टीम इंडिया के सिर पर नंबर वन टेस्ट टीम का ताज न हो. पर इस टीम में दुनिया जीतने की ताकत है. विराट कोहली की टीम मौजूदा दौर की सबसे बेस्ट टेस्ट टीम है. गावस्कर के अनुसार भारतीय टीम सबसे ज्यादा संतुलित है. गौरतलब है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने का कारनामा किया है. कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने साल 2018 के दौरे पर कंगारुओं को टेस्ट सीरीज में हराया था. साथ ही टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में पहले स्थान पर है.
#SunilGavaskar #TeamIndia #ViratKohli