कन्नौज। अपहरण की आशंका पर 11साल की छात्रा ई रिक्शे से कूदी। रिक्शे में कूदने से लगी चोट के चलते मासूम छात्रा की मौत। अस्पताल ले जाने के बहाने रिक्शा चालक ने की शव नदी में फेंकने की कोशिश। शव फेंकते देख ग्रामीणों ने दौड़ाकर दबोचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की कार्यवाही। ई रिक्शा चालक पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज। तालग्राम थाना क्षेत्र के बिरियाहार गांव का मामला। प्राथमिक विद्यालय में बंट रही ड्रेस लेने जा रही थी मृतका।