शाजापुर। कालापीपल नगर के जायसवाल परिवार का दीपक अकोदिया में सड़क दुर्घटना में बुझ गया। नगर के समाजसेवी स्वर्गीय ओमप्रकाश जायसवाल का ज्येष्ठ पुत्र दीपक जायसवाल 42 साल की शुक्रवार शाम अकोदिया में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैदल जा रहे दीपक को साइड से जा रही बाइक सवार की टक्कर लगी। जिससे दीपक डिवाइडर पर सिर के बल गिरा। दीपक को पहले अकोदिया के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से शुजालपुर निजी अस्पताल रैफर किया गया। जहां देर शाम उसकी मौत हो गई।