कलेक्टर श्री आईएएस कर्मवीर शर्मा ने रविवार 1 नवम्बर की ब्रीफिंग में अपडेट देते हुये कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये ठंड के दिनों में और ज्यादा सावधानी बरतने का आग्रह नागरिकों से किया है । श्री शर्मा ने कहा की ठंड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और त्यौहारों का सीजन भी चल रहा है । ऐसे समय और ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी तथा मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग को अपनाने और हाथों को लगातार सेनिटाइज करने या साबुन से धोने के नियम का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा । उन्होंने अनावश्यक घर से बाहर न निकलने, भीड़ का हिस्सा न बनने तथा परिवार के बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ का विशेष ध्यान रखने की सलाह भी लोगों को दी । कलेक्टर ने बताया कि आम नागरिकों की सुविधा के लिये जिला प्रशासन द्वारा डिस्ट्रिक्ट कोरोना कन्ट्रोल एण्ड कमांड सेंटर भी स्थापित किया गया है । कोई भी व्यक्ति कोरोना सबंधी जानकारी प्राप्त करने या सूचना देने डिस्ट्रिक्ट कोरोना कन्ट्रोल एण्ड कमांड सेंटर के दूरभाष क्रमांक 0761- 2637500 से लेकर 0761-2637505 पर चौबीस घण्टे के दौरान किसी भी समय सम्पर्क कर सकता है।