कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा शनिवार 7 नवम्बर की ब्रीफिंग में कोरोना संबंधी अपडेट

Bulletin 2020-11-07

Views 5

जबलपुर: कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने शनिवार 7 नवम्बर की ब्रीफिंग में कोरोना संबंधी अपडेट देते हुये दिन-प्रतिदिन बढ़ रही ठण्ड और त्यौहारों के मद्देनजर संक्रमण से बचने  ज्यादा सावधानी बरतने का आग्रह नागरिकों से किया है। श्री शर्मा ने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील करते हुये कहा है कि थोडी सी भी चूक या लापरवाही कोरोना के संक्रमण की टूट रही चेन को एक बार फिर बढ़ा सकती है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि परिवार के बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने दें तथा दस साल से कम उम्र के बच्चों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें । यदि परिवार के किसी व्यक्ति को बाहर जाना ही पड़े तो वो भीड़ का हिस्सा न बने, मास्क अनिवार्य रूप से पहने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा घर वापस आने पर शारीरिक स्वच्छता के मापदण्डो को अपनाने के बाद ही बुजुर्गों से मिले-जुले। उन्होंने बताया कि ठण्ड के दिनों में कोरोना के संक्रमण से बुजुर्गों की सुरक्षा के लिये जिले में वृद्धजन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कोमारबिडिटी वाले बुजुर्गों से स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा संपर्क किया जा रहा है| 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS