दीपोत्सव पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आरती की. 492 साल में यह पहला मौका जब राम की पैड़ी पर दिवाली मनाई जा रही है. इस तरह यह दिवाली बहुत खास है. योगी सरकार की कोशिश है कि त्रेता युग की तरह अयोध्या में दिवाली मनाई जाए. वैसे तो अयोध्या में सरयू आरती होती थी लेकिन योगी सरकार आने के बाद ही देशवासियों को यह पता चल पाया.
#AyodhyaDeepotsava2020