शामली। सोमवार को भारतीय किसान सेना की एक बैठक गांव जहान पुरा में आयोजित की गई इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा चौधरी वैशर को शामली का युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया इस मौके पर संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सोमवार को कैराना क्षेत्र के गांव जहान पूरा में भारतीय किसान सेना की एक बैठक आयोजित हुई बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पवार के द्वारा गांव जहान पुरा निवासी वैशर चौधरी को संगठन का युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश का अन्नदाता सड़कों पर है और परेशान है सरकार किसान को आतंकवादी नजर से देख रही है। चुनाव के समय सरकार किसान को वोटर की नजर से देखती है। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानून को काला कानून बताते हुए बीजेपी सरकार को किसान विरोधी सरकार भी करार दिया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता विक्रांत चौधरी ने किसानों को जागरूक करते हुए जमकर कृषि कानून का विरोध करते हुए किसानों से अपील की कि वे अपने घरों से निकलकर भारतीय किसान सेना का साथ दें और इस लड़ाई में अपना योगदान दें।