Seasoned opener Shikhar Dhawan top scored with a fluent half century in India's scintillating six wicket win over Australia in the second T20I of the 3-match series played at the Sydney Cricket Ground on Sunday December 8.
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. धवन और हार्दिक पंड्या की शानदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में 6 विकेट से मात दी. बता दे धवन का ये 11वां टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक रहा. इस मैच में 52 रन की पारी खेलने के साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया.
#MSDhoni #ShikharDhawan #INDvsAUST20I