मंदसौर-नीमच, देहात: थाना अंतर्गत स्टेडियम के सामने दलिया पीसने के प्लांट पर देर रात एक मजदूर का काम करते वक्त मशीन में पैर फंस गया। तुरन्त ही साथी मजदूरों ने मशीन बन्द कर मशीन को काटा ओर मशीन सहित घायल को जिला अस्पताल ले आये। अस्पताल में उस वक्त कोई देखने वाला नही था तो सब ने मिलकर ही मशीन से घायल का पैर निकाला लेकिन तब तक पैर लगभग पिस चुका था। अस्पताल देहात पुलिस पहुंची और मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही शुरू की। दलिया प्लांट शासकीय बताया जा रहा है, जिसे ठेके पर बाहर का कोई ठेकेदार चला रहा है।