Jammu & Kashmir Peoples Democratic Party leader Waheed Ur Rehman Para allegedly paid Rs 10 lakh to terror outfit Hizb-ul-Mujahideen to ensure its support ahead of the 2019 Lok Sabha polls, an investigation by the National Investigation Agency (NIA) is said to have found.
NIA ने जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले में PDP के यूथ विंग के अध्यक्ष वहीद पारा को लेकर अहम खुलासे किए हैं. उनपर कथित तौर पर आतंकियों के साथ संबंध रखने का आरोप है. एनआईए के मुताबिक, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान वहीद पारा ने कथित तौर पर दागी डीएसपी दविंदर सिंह के जरिए आंतकी संगठन हिजबुल-उल-मुजाहिद्दीन को 10 लाख रुपये पहुंचाए थे. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से ये रिपोर्ट दी है.
#JammuKashmir #WaheedPara #HizbUlMujahideen #OneindiaHindi