Josh Hazelwood injures Cheteshwar Pujara finger with a nasty Bouncer in Gabba Test|वनइंडिया हिंदी

Views 1.5K

The final day of the Gabba Test at the Brisbane Cricket Ground continues to be ruthless to the limping Team India and this time around, it is the top order red-ball specialist, Cheteshwar Pujara who’ll have the bruises to show off at the end of the series. By the second session of Day 5 of the final Test alone, the veteran has already suffered at least three nasty blows to his head, including a bouncer by pacer Josh Hazlewood that ended up knocking off a piece of the batsman’s helmet.

चेतेश्वर पुजारा की उनकी स्लो बैटिंग के लिए खूब आलोचना होती है. स्ट्राइक रेट काफी स्लो है. और बहुत धीमी बल्लेबाजी करते रहते हैं. अपने ही धुन में रहते हैं. कईयों का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा की वजह से टीम पर दबाव बनता है. और इस कारण भारतीय बल्लेबाज आउट हो जाते हैं. लेकिन, जिस तरह से चेतेश्वर पुजारा ने ब्रिसबेन टेस्ट मैच में बल्लेबाजी की है और बॉडी पर गेंदे खायी है. उससे हर किसी को भारत की इस दीवार की अहमियत के बारे में पता चल गया है. ऑस्ट्रेलियाई पेसरों ने जमकर चेतेश्वर पुजारा की बॉडी पर गेंदें फेंकी. कभी एल्बो पर चोट लगी. तो कभी हाथ पर, कभी ग्लव्स पर तो कभी पेट पर. फिर भी पुजारा डटे रहे. कोई भी गेंद भारत के इस भरोसमंद खिलाड़ी के मजबूत इरादों को हिला तक नहीं पाया. और चेतेश्वर पुजारा ने 200 से ज्यादा गेंदें खेली. साथ ही अपना पचासा भी पूरा किया.

#CheteshwarPujara #Hazelwood #GabbaTest

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS