11 ग्राम पंचायतो के सरपंचो सहित आमजन ने कलेक्टर को ऑनलाइन बतायी समस्याएं

Bulletin 2021-01-20

Views 6

शाजापुर: कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज जिले की 11 ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क किया। इन ग्राम पंचायतों के सरपंचो ग्राम की जरूरतों की जानकारी दी और ग्राम पंचायतों में उपस्थित आमजनों ने भी अपनी समस्याएं बतायी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही जनसुनवाई में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री वीएस चौहान, विद्युत वितरण कंपनी डीई श्री डी.के. श्रीवास्तव, एएसएलआर श्री अकलेश मालवीय, खाद्य निरीक्षक श्री अजय खराड़िया भी उपस्थित थे। आज संपन्‍न हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत निपानियाडाबी, सूरजपुर, आसेर, पतोली एवं लड़ावद, जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया की ग्राम पंचायत सिलेपुर, पचावता, टुंगनी एवं निपानिया करजू, जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत कालापीपल गांव, जनपद पंचायत शुजालपुर की ग्राम पंचायत उन्डई के सरपंचो एवं ग्रामीणजनों ने समस्याओं से अवगत कराया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS