शाजापुर। शहर के मारवाड़ खेड़ी क्षेत्र में चतुर्भुज नाथ मंदिर पर कलेक्टर दिनेश जैन दर्शन करने पहुंचे थे। लौटते वक्त रहवासियों ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। लोगों ने बताया कि हाल ही में मल जल योजना के लिए पाइप लाइन डाली गई है किंतु इसके चेंबर बनाने के साथ अन्य कार्य सही ढंग से नहीं किए गए हैं। जिसके कारण लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं, कुछ दिन पहले ही चेंबर के कारण गिरकर घायल हुए एक व्यक्ति ने भी उन्हें शिकायत दर्ज कराई। इस कलेक्टर दिनेश जैन ने नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित को मुंह पर मौके पर ही दिशा निर्देश दिए। लोगों ने सीएमओ दीक्षित को भी उबड़ खाबड़ निर्माण कार्य और चेंबर दिखाएं।