इंदौर के DNS हास्पिटल में लिफ्ट गिरने से हादसे की खबर को एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी निराधार बताया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं के घुसने की वजह से लिफ्ट जाम हो गई थी।
गौरतलब है कि DNS हास्पिटल में लिफ्ट गिरने की खबर सामने आई थी। हादसे में पूर्व सीएम कमलनाथ के बाल-बाल बचने की भी खबर थी। हादसा लिफ्ट के ओवरलोड होने की वजह से हुआ। लिफ्ट की क्षमता 15 लोगों की थी, जबकि उसमें 20 लोग सवार हो गए। कमलनाथ DNS अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल का हालचाल जानने गए थे।वहीं अब एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी ने पूरी खबर को सही जानकारी दी है।