Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli arrived in Chennai on Thursday to join the franchise's camp as it prepares for the opening game on IPL 2021. RCB will face Mumbai Indians in the curtain-raiser of the marquee tournament on April 9. Kohli will undergo a seven-day quarantine period. The official social media account of Royal Challengers Bangalore posted a picture of Kohli to confirm his arrival in Chennai. "If you thought we were done breaking the internet for the day, think again! Captain Virat Kohli has arrived in Chennai #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021," RCB wrote.
आरसीबी, एक ऐसी आईपीएल की बदकिस्मत टीम. जो तीन बार फाइनल में पहुंची. पर कभी भी खिताब नहीं जीत सकी. आखिरी बार साल 2016 में इस टीम ने आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी. पर करीबी मुकाबला टीम हार गयी. लगातार कोशिश करते रहने की आदत है इस टीम को. पर खिताब अब भी कोंसों दूर है. हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल में आरसीबी से बड़ी उम्मीदें है. उनके फैन्स को और इस टीम के कप्तान को भी. आईपीएल शुरू होने में बस एक हफ्ते का समय ही बाकी रह गया है. और कप्तान कोहली ने आगामी मैचों को लेकर बड़ा बयान दिया है. कप्तान विराट कोहली IPL की देश में वापसी को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि इस बार लीग भारत में हो रही है. ईमानदारी से कहूं तो यह महसूस नहीं होता है कि हम बहुत लंबे समय के लिए बाहर गए थे. क्योंकि बीच में काफी क्रिकेट था, लेकिन हम फिर से भारत में खेल रहे हैं.
#ViratKohli #IPL2021 #Bangalore