मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से निधन हो गया है। लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। रोहित सरदाना के निधन को लेकर पत्रकार सुधीर चौधरी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है।
#RohitSardana #RohitSardanaPassesAway