Senior journalist and anchor Rohit Sardana has passed away. Rohit was suffering from Kovid for some time, he was recovering from it that he died on Friday afternoon due to heart attack. Everyone is shocked by the news of Rohit Sardana's demise and is paying tribute on his behalf. Many leaders including PM Modi also paid tribute And big news of the day.
वरिष्ठ पत्रकार और एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है. रोहित पिछले कुछ वक्त से कोविड से पीड़ित थे, वह उससे उबर ही रहे थे कि शुक्रवार दोपहर को हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया. रोहित सरदाना के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है और अपनी ओर से श्रद्धांजलि दे रहा है. पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi