Aamir Sohail reveals how Javed Miandad inspired Imran Khan to Lead during 1992 World Cup. Former Pakistan opener Aamir Sohail recently recalled the 1992 World Cup triumph that the Pakistan scripted in Australia and New Zealand under the leadership of Imran Khan.Pakistan won their first and only 50-over World Cup by beating England in the summit clash at the Melbourne Cricket Ground during the summer of 1992.
पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसा एक दिन नहीं गुजरता जब कोई विवाद से खबर सामने ने आए, अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Aamir Sohail 1992 World Cup को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिसको लेकर विवाद होना तय माना जा रहा है, 1992 विश्वकप में पाकिस्तान ने करिश्माई कप्तान इमरान खान की कप्तानी में जिता था, पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बारे में देश और दुनिया में आज भी चर्चा की जाती है। पाकिस्तान ने फाइनल में इंग्लैंड को पछाड़ दिया था। टीम में रमीज राजा, जावेद मियांदाद, सलीम मलिक, वसीम अकरम जैसे खिलाड़ी थे, जो लंबे समय तक पाकिस्तान के लिए खेलते रहे।
#1992WorldCup #AamirSohail #ImranKhan