#kanpurnews #upnews #vikasdubey
बिकरू कांड में पुलिस ने शास्त्री नगर स्थित विकास दुबे के मकान और फैक्ट्रीको सीज कर दिया है। बताया जा रहा है कि चौबेपुर पुलिस ने गैंगस्टर मामले में यह कार्रवाई की है। इस दौरान आसपास के थाने का फोर्स मौजूद रहा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि दो जुलाई 2020 की रात बिकरू गांव में विकास दुबे और उसके गुर्गों ने डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक-एक पुलिसकर्मी को दर्जनों गोलियां मारी थीं। पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर आठ दिन के भीतर विकास दुबे समेत छह बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।