भारत के 50वें चीफ जस्टिस के रूप में आज जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ आज शपथ ली राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। चीफ जस्टिस के रूप में इनका कार्यकाल 10 नवंबर 2024 तक रहेगा। पूर्व CJI यु यु ललित ने कानून मंत्री किरण रिजिजू को चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की थी। DY चंद्रचूड़ के पिता YI चंद्रचूड़ भी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहें हैं। अब उनके रिटायरमेंट के सैंतीस साल बाद उनके बेटे इस पद पर आसीन हुए हैं।
#CJI #DYChandrachud #India #DroupadiMurmu #SupremeCourt #habeascorpus #RamMandir #HWNews