जेईई-एडवांस्ड में एलन के श्रेष्ठ परिणामों के उत्साह में सोमवार को नए कोटा क्षेत्र में विजय यात्रा निकाली गई। विजय यात्रा इन्द्रविहार स्थित एलन संकल्प से शुरू होकर झालावाड़ रोड स्थित एलन साकार कैम्पस तक पहुंची। इस विजय यात्रा में हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए, जो कि फिल्मी गीतों पर नाचते-झूमते हुए नजर आए।