सोमवार को नवगठित 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हुआ। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित सांसदों को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। इस दौरान बीजेपी सांसद काली चरण सिंह ने कहा कि हम पर जनता का भरोसा क़ायम है आज राहुल गांधी संविधान कि बात करते हैं उनको मालूम नहीं है कि वो भी इस संविधान के अन्तर्गत जीत कर पहुँचे है कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगाई थी। संविधान को कुचलने का काम किया था। वो आज संविधान कि दुहाई दे रहे हैं।
#KaliCharanSingh #parliamentmonsoonsession #loksabhamonsoonsession #parliamentsession #BJP