Rahul Gandhi के RSS को लेकर दिए बयान पर Gourav Vallabh ने दी नसीहत

IANS INDIA 2024-09-10

Views 4

सैम पित्रोदा ने अपने हालिया बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष नहीं थे, मुझे ईवीएम के बारे में बहुत कुछ पता है। भारत के लोगों ने सुनिश्चित किया कि बीजेपी को 400 से अधिक सीटें न मिलें। यह देखकर दिल को सुकून मिला। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि सैम पित्रोदा जी यह बात क्या राहुल गांधी को पता है। आप कह रहे हो कि चुनाव निष्पक्ष नहीं हुए हैं इसका मतलब कांग्रेस को जो 99 सीट आई हैं वह गलत आई हैं नहीं आनी चाहिए थीं। आपने क्या राहुल गांधी के सामने इसको बोला है उनको ईवीएम के बारे में आपने बता दिया है उनके कान में, आपको जो ईवीएम को लेकर जानकारियां हैं वह उनको बता दीजिए और फिर देश को बताने का प्रयास करो और कृपा करके भारत जैसे महान देश में जो प्रगति हो रही है उसको आप नजर मत लगाओ। इसके अलावा राहुल गांधी के तमिल, मराठी, मणिपुरी जैसी भाषाओं को आरएसएस निचले दर्जे की भाषाएं मानता है इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गौरव वल्लभ ने कहा कि कल राहुल गांधी अमेरिका में बोल रहे थे तेलुगु भाषा प्राइड ऑफ़ कंट्री आज उन्होंने बांग्ला, असम और कौन-कौन सी भाषाओं को लेकर बोल रहे हैं इन्होंने कहां से पढ़ा क्या आरएसएस के किसी व्यक्ति ने आपको बताया, उन्होंने टेलीग्राम दिया लिखकर कि राहुल गांधी हम इनको निचले दर्जे भाषा मानते हैं।

#gouravvallabh #rahulgandhi #america #rss #rahulgandhiamerica

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS