UP Byelection : फूलपुर (Phulpur) विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi ) ने मुज्जतबा सिद्दीकी (Mujtaba Siddiqui) को चुनावी मैदान में उतारा है... उन्होंने फूलपुर विधानसभा सीट से नामांकन भी दाखिल कर दिया। इसके बाद भी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश यादव (Suresh Yadav ) ने पार्टी से बगावत कर दी... फूलपुर से नामांकन दाखिल कर उन्होंने हर किसी को चौंका दिया है... सुरेश यादव के नामांकन ने कांग्रेस नेताओं में खलबली मचा दी है..
#upbyelection #akhileshyadav #rahulgandhi #phulpur