दिल्ली: संभल हिंसा पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि स्थिति सुनियोजित थी। स्थानीय मुस्लिम समुदाय के नेताओं को हिंसा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। अदालत के आदेश के बाद एक एजेंसी द्वारा जांच चल रही है। हजारों लोग पत्थर, ईंट और तलवार लेकर मोहल्लों में जमा हुए। योजना और इन सामग्रियों को उपलब्ध कराने वाले लोगों की पहचान की जानी चाहिए। इससे एक बड़ी साजिश की आशंका पैदा होती है और मैं स्थानीय नेताओं से अपने समुदायों का मार्गदर्शन करने का आग्रह करता हूं।
#sambhal #sambhalvoilence #uttarpradesh #upnews #cmyogi #yogiadityanath #jamamasjid #muslims #floortest #uppolice #sambhalnews #sambhalupdate #ravikishan #bihar