मुझे विश्वास है कि Eknath shinde जी Maharashtra की राजनीति में रहेंगे: Sanjay Shirsat

IANS INDIA 2024-11-28

Views 2

मुंबई, महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे को लेकर शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे जी ने हमें जो भी अवसर मिले, उनका उचित उपयोग किया है। मात्र ढाई साल में उन्होंने पूरा माहौल बना दिया। एकनाथ शिंदे जी के काम की वजह से ही आज महायुति को सत्ता मिली है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि एकनाथ शिंदे जी पद के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें कोई पद नहीं चाहिए। ऐसी उदारता केवल एक महान नेता में ही देखी जा सकती है। मुझे विश्वास है कि एकनाथ शिंदे जी महाराष्ट्र की राजनीति में रहेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि वो उपमुख्यमंत्री का पद नहीं लेंगे।

#MaharashtraNewchiefMinister #DevendraFadnavis #EknathShinde #eknathshinde #Maharashtra #maharashtranewcm, #srikantshinde #SanjayShirsat

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS