जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के सोनमर्ग (Sonamarg)में टनल (Z-Morh tunnel)के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री(Prime Minister) नरेंद्र मोदी( Narendra Modi) ने कहा कि "इस टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग (Sonamarg) की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी। इससे सोनमर्ग (Sonamarg) समेत इस पूरे इलाके में पर्यटन को भी नए पंख लगने वाले हैं...प्रधानमंत्री(Prime Minister) नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा हुआ है...प्रधानमंत्री(Prime Minister) नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने कहा कि "देश की उन्नति के लिए, जम्मू-कश्मीर की उन्नति के लिए श्रमिकों ने कठिन परिस्थितियों में काम किया...हमारे 7 श्रमिकों ने अपनी जान भी गंवाई । पीएम मोदी ने कहा कि श्रमिक साथियों ने हर चुनौतियों को पार करते हुए इस कार्य को पूरा किया।
#pmmodi #jammukashmir #sonmarg #Sonamargtunnel #CMOmarAbdullah