दिल्ली: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने पर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त सचिव सुरेंद्र जैन ने IANS से कहा, समान नागरिक संहिता को लेकर उत्तराखंड सरकार ने इस दिशा में एक मजबूत कदम उठाया है। जिस धरती पर हलाला जैसी प्रथाएं हैं वहां समान नागरिक संहिता लागू होने से महिलाओं को उन अत्याचारों से मुक्ति मिली है जिनका वे सामना कर रही थीं। वहां की सरकार बधाई की पात्र है।
#UniformCivilCode #Uttarakhand #WomenEmpowerment #HalalaPractice