मुंबई, महाराष्ट्र: यूसीसी पर एनसीपी (एसपी) नेता माजिद मेमन ने यूसीसी पर बयान देते हुए कहा कि जहां तक समान नागरिक संहिता का सवाल है कुछ बीजेपी आरएसएस राज्य इसे आगे बढ़ाने और समान नागरिक संहिता की योजना को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन यह अव्यावहारिक है और कई कारणों से यह जमीन पर काम नहीं कर सकता है। साथ ही माजिद मेमन ने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर भी प्रतिक्रिया दी।
#uttarakhand #ucc #uniformcivilcode #majeedmemon #uttarakhandnews #uccimplement #saifalikhan #bollywood