दिल्ली: उत्तराखंड में सोमवार को यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू कर दिया गया है। यूसीसी के लागू होने के बाद राज्य में सभी नागरिकों के लिए व्यक्तिगत और पारिवारिक मामलों में समान नियम लागू होंगे। सरकार के इस ऐतिहासिक कदम के बाद यूसीसी नियमों और संकाय समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने इस पर विस्तार से बात की और कई अहम सवालों के जवाब दिए। शत्रुघ्न सिंह की अगुवाई में ही उत्तराखंड यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार किया गया। वह इस समिति के अध्यक्ष थे और उन्होंने सरकार को 400 पन्नों की नियमावली सौंपी थी। जिसने अब कानून का रूप ले लिया है।
#UCC #Uttarakhand #uniformcivilcode #shatrughansingh #cmpushkarsinghdhami #uttarakhandgovernment