दिल्ली विधानसभा(Delhi Assembly Election) के लिए हुए चुनाव के बाद एग्जिट पोल में दिल्ली (Delhi)में बीजेपी (BJP) की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। इसे लेकर बीजेपी(bjp) खेमे में खुशी है। इसे लेकर वनइंडिया ने बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता(Rohan Gupta) से खास बातचीत की।
#exitpoll #delhielection2025 #delhiexitpoll #aap #bjp #congress