Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली पर किसका कब्जा होगा, यह 8 फरवरी को पता चलेगा. लेकिन Exit Poll के आंकड़े कुछ हद तक तस्वीर साफ कर देंगे. बुधवार को दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए जाएंगे. कई एजेंसियां इसे जारी करेंगी. चुनाव से पहले एजेंसियों ने ओपिनियन पोल जारी किया था, लेकिन अब एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे.
#exitpoll #delhielection2025 #delhiexitpoll #aap #bjp #congress
~HT.318~PR.342~ED.108~GR.124~