जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दौरा किया। उन्होंने एक बार फिर महाराणा प्रताप महान और 'अकबर आतंकवादी' का उठाया। दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अकबर आतंकी और दुष्कर्मी था। अकबर की तुलना महान महाराणा प्रताप सिंह से करने का कोई मतलब नहीं है। वहीं, कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जब आतंकी मारे जाते हैं तो सोनिया गांधी फूट-फूट कर रोती हैं। यह बात खुद राहुल गांधी ने कही है।
#jodhopur #rajasthan #madandilawar #akhbar #educationminister #soniagandhi #congress #rahulgandhi #bjp #america #scst #obc #general #caste