NDA has declared Ramnath Kovind as the Presidential candidate. But do you know that Ramnath Kovind was denied entry the President's Retreat in Shimla. Kovind visits the retreat along with his family but was denied entry by the staff posted there. They said that permission in granted only by the Rastrapati Bhawan.
एनडीए ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में रामनाथ कोविंद का नाम घोषित कर दिया है। लेकिन क्या आपको पता है रामनाथ कोविंद को हिमाचल प्रदेश के शिमला में मौजूद भारत के राष्ट्रपति के आवास रिट्रीट में घुसने नहीं दिया गया था। राष्ट्रपति आवास के रिट्रीट सुरक्षाकर्मी ने उनसे कहा था कि उनके पास राष्ट्रपति के दफ्तर से अपेक्षित अनुमति नहीं है इसीलिए वह अंदर नहीं जा सकते है लेकिन सुरक्षाकर्मियों को यह कहां पता था कि जिसे उन्होने राष्ट्रपति आवास के रिट्रीट में जाने से रोका है वह आने वाले कल के राष्ट्रपति भी हो सकते है ।